स्कूली बच्चों ने रंगोली बना मतदाता को किया जागरूक

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को सत्य साई पब्लिक स्कूल में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 13, 2025 9:31 PM

गिद्धौर . विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को सत्य साई पब्लिक स्कूल में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वच्छ एवं विकसित बिहार को गढ़ने में अभिभावकों से समझदारी से जनहित में वोट करने का आग्रह किया. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निलेश कुमार एवं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुनम सरकार ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चे अपने अपने टोले, मोहल्ले में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे. इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी हथेलियां पर मेहंदी रचा एवं रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर, पहले मतदान फिर जलपान, आदि स्लोगन लिखकर प्रतियोगिता को सफल बनाया. वहीं प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के देखरेख में पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षिका पूनम सरकार, पंकज मालवीय, राजेंद्र यादव, मृत्युंजय कुमार, प्रीति सिंह, बबीता कुमारी, निशा कुमारी, तनिषा कुमारी, रिया सिंह, संध्या कुमारी, अरूण कुमार, रूबी कुमारी के अलावे बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं. बताते चलें कि जमुई जिले में दूसरे चरण में मतदान होना सुनिश्चित है, वहीं चुनाव को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है