महिलाओं का संकल्प : सौ फीसदी मतदान कर बनाएंगी लोकतंत्र को मजबूत

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग की ओर से सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित मतदान केंद्र संख्या 194 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:21 PM

जमुई . विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग की ओर से सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित मतदान केंद्र संख्या 194 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यवेक्षिका किरण कुमारी ने की, जबकि संचालन सेविका सुनयना कुमारी ने किया. जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को, विशेषकर महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. साथ ही कहा गया कि 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें. पर्यवेक्षिका किरण कुमारी ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. उन्होंने कहा कि यदि महिलाएँ आगे बढ़कर मतदान में भाग लेंगी, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा और अधिक सशक्त होगी. महिलाएँ परिवार की नींव हैं और विवेकपूर्ण निर्णय लेकर समाज की दशा-दिशा बदल सकती हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मथुरापुर क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता, विशेषकर महिलाओं को प्रेरित कर आगामी चुनाव में सौ फीसदी मतदान सुनिश्चित करना था. कार्यक्रम में सेविका सुनयना कुमारी के साथ कई ग्रामीण महिलायें सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं और मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है