महादलित टोलों में ग्रामीणों को वोट करने के लिए किया जागरूक

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को स्वीप कोषांग जमुई की ओर से जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 26, 2025 9:20 PM

जमुई . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को स्वीप कोषांग जमुई की ओर से जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व विकास मित्रों और टोला सेवकों ने किया. इस दौरान गिद्धौर प्रखंड के मौरा मांझी टोला, मांझी टोला, बघौरा पश्चिम, ताराडीह, कुंधुर व रतनपुर के महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी तरह झाझा प्रखंड के धमना, रजलाकला, बराकोल आदिवासी टोला, पन्नों, पैरगाहा, जामुखरैया और हथिया के महादलित टोलों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. बरहट प्रखंड के बिशनपुर, लक्ष्मीपुर प्रखंड के मरैया, पिड्रोन, मटिया, ककनचौर और मोहनपुर पंचायतों के महादलित टोलों में भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा जमुई प्रखंड के काकन, नर्मदा, बछियार और हरनाहा के टोलों में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान विकास मित्रों और टोला सेवकों ने लोगों से अपील की कि वे 11 नवंबर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है