प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, डीईओ को दिया आवेदन

प्रखंड की परांची पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिसुनदेव यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:20 PM

चकाई . प्रखंड की परांची पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिसुनदेव यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण गोपाल यादव, सचिन कुमार, अंग्रेज यादव, सीताराम यादव, भोला यादव, अनिल यादव, टेकनारायण यादव, प्रदीप तुरी, रंजीत तुरी, राहुल तुरी, पंकज तुरी, रूबी देवी आदि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तथा मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार को आवेदन भेज कर प्रधानाध्यापक पर विद्यालय की व्यवस्था को गड़बड़ करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण विद्यालय में पठन-पाठन चौपट हो गया है तथा मध्याह्न भोजन योजना भी फेल साबित हो रहा है. मध्याह्न भोजन योजना के नाम पर बच्चों को किसी तरह जैसे तैसे खाना खिलाया जाता है. प्रधानाध्यापक हाजिरी बनाकर घर चले जाते हैं. क्योंकि उनका घर बगल में ही है. फिर भी 4:00 बजे आते हैं और हाजिरी अप टू डेट करके चले जाते हैं. जिससे विद्यालय के बच्चों की शिक्षा पूरी तरह बाधित हो गई है. ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रधानाध्यापक को किसी दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने की गुहार लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है