ग्रामीणों ने 112 नंबर पुलिस टीम पर किया हमला, चार लोग गिरफ्तार

थानाक्षेत्र के चांय गांव में पीसीसी सड़क की घेराबंदी करने की शिकायत पर ग्रामीणों को समझाने गयी 112 नंबर की पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 14, 2025 10:11 PM

झाझा. थानाक्षेत्र के चांय गांव में पीसीसी सड़क की घेराबंदी करने की शिकायत पर ग्रामीणों को समझाने गयी 112 नंबर की पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को मिली. अतिरिक्त पुलिस बल ने डायल 112 की पुलिस टीम को सुरक्षित गांव से थाना लाया गया और पुलिस पर हमला मामले में एक महिला सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर 112 की पुलिस टीम के पुलिस पदाधिकारी राम राज प्रसाद ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि जब्बार मियां ने सूचना दी कि पड़ोसी मो इकराम अंसारी, नासीर अंसारी, मो कमरुद्दीन अंसारी, शहाना खातून, अहसान मियां, शमशीर मियां सभी मिलकर पीसीसी सड़क की घेराबंदी कर रहे हैं. इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर गांव पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने लगा. इसी क्रम में मो इकराम अंसारी, नासीर अंसारी, मो कमरुद्दीन अंसारी, शहाना खातून, अहसान मियां, शमशीर मियां एवं अन्य अज्ञात 10-12 लोग लाठी डंडे, लोहे के रॉड और ईंट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमलोग जान बचाने के लिए भागने लगे. लेकिन उक्त लोग खदेड़कर मारने लगा. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दी.सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा तो उक्त लोगों में कुछ लोग भाग निकले. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों में से मो इकराम अंसारी, नासीर अंसारी, मो कमरुद्दीन अंसारी, शहाना खातून को गिरफ्तार किया और कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है