बीमारी की चपेट में आ रहे मवेशी को लेकर ग्रामीण परेशान

थाना क्षेत्र के बघवा गांव में मवेशियों में एक नयी तरह की बीमारी को देखकर परेशान पशुपालक ने रविवार को आक्रोश जताया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 13, 2025 9:17 PM

सिमुलतला. थाना क्षेत्र के बघवा गांव में मवेशियों में एक नयी तरह की बीमारी को देखकर परेशान पशुपालक ने रविवार को आक्रोश जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि रोग से ग्रसित पशुओं में पहले पैर, मुंह और पेट में सूजन होता है और एकाध दिन के अंदर ही मौत हो जा रही है. बीमारी की चपेट में आने से एक सप्ताह के अंदर 15 मवेशी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सिमुलतला क्षेत्र के नागवे गांव में पशु चिकित्सालय है जहां एक पशु चिकित्सक शैलेंद्र कुमार की नियुक्ति भी है. लेकिन चिकित्सक आते नहीं हैं और पशु चिकित्सालय में ताला ही बंद रहता है. अगर यहां चिकित्सक रहते तो किसानों को इसका लाभ मिल पाता. किसान बासुदेव राय, गणेश राय, मंगर राय, सहदेव राय, विनोद राय, जोबा राय, विकास राय, कालेश्वर राय, कारू राय, प्रदीप राय, नरेश राय सहित अन्य किसानों ने बताया कि हम किसानों के लिये मवेशी काफी लाभदायक होता है. लेकिन इस तरह की बीमारी के चपेट में आने से नुकसान हो रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर पशु चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की मेडिकल टीम उस गांव में जाकर पशुओं का जांच-पड़ताल करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है