झारखंड के उच्च शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को दी उड़ाने की धमकी, वीडियो वायरल
श्रीकृष्ण सिंह परिसर में सोमवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान स्टेडियम परिसर में इधर-उधर घूम रहे एक युवक द्वारा झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को उड़ाने की धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
जमुई . श्रीकृष्ण सिंह परिसर में सोमवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान स्टेडियम परिसर में इधर-उधर घूम रहे एक युवक द्वारा झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को उड़ाने की धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहां मौजूद लोगों को लगा कि युवक कहीं मानसिक रूप से बीमार तो नहीं है. वीडियो में युवक ने अपना नाम अंकित मिश्रा, गिरिडीह के राजेंद्र नगर का रहने वाला बताया. युवक ने कहा कि वह झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को उड़ा देगा. वह जैसे ही गिरिडीह लौटेगा 24 घंटे के अंदर वह अपने इस मंसूबे को अंजाम देगा. युवक यह भी कहता हुआ दिख रहा है कि दोनों के साथ उसका कुछ जमीन विवाद है. इसके अलावा उसने यह भी बताया कि कुछ अन्य ऐसे भी कारण हैं, जिसके कारण वह इन दोनों को उड़ा देगा. युवक का बयान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यह कहते हुए दिख रहा है कि मेरा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ भाईचारा है. और मैंने मन बना लिया है कि 24 घंटे के भीतर मैं उन दोनों को उड़ा दूंगा. इतना ही नहीं, वह यह भी कहता हुआ दिख रहा है कि अगर इन दोनों ने माफी मांग ली तो, मैं ऐसा नहीं करूंगा. उसने कहा कि इन दोनों ने 20-25 लड़के भेज कर मेरे साथ मारपीट करवाई थी और मेरे मुंह में पिस्तौल सटाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. मेरे परिवार के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की थी. वह सभी लोग आये और मुझसे माफी मांग ले, तो मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा. उसके जमुई आने का कारण पूछे जाने पर उसने कहा कि मैं घूमते घूमते जमुई पहुंच गया हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
