Jamui News : नागवे गांव में सड़क व पुलिया निर्माण में घटिया ईंट उपयोग करने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

जांच नहीं कराने पर दी आंदोलन की चेतावनी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:13 PM

सिमुलतला. थाना क्षेत्र स्थित कनौदी पंचायत के वार्ड संख्या 12 नागवे गांव में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से 76.909 लाख की लागत से बन रही निर्माणाधीन सड़क व पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री लगाये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने बताया कि दारो यादव के घर व कनौदी पैक्स गोदाम के समीप सड़क से नाले के पानी निकासी को लेकर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही ईंट जोड़ने को लेकर सीमेंट व बालू का अनुपात भी अत्यधिक दिया जा रहा है. लोगों ने बताया कि आजादी के 77 वर्ष बाद हमारे गांव में बड़ी मुश्किल से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. इसमें निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. अगर यही हाल रहा तो सड़क व पुलिया काफी दिनों तक कारगर नहीं रह पायेगी. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि इसे लेकर उचित कार्रवाई करें. ताकि कार्य गुणवत्ता के साथ हो सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके. लोगों ने साफ तौर पर कहा कि अगर कार्य में बढ़िया सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया, तो हम लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version