पोलिंग पार्टी के हेड को गाड़ी का लॉगबुक हैंडओवर

पोलिंग पार्टी के हेड को गाड़ी का लॉगबुक हैंडओवर

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:14 PM

मुजफ्फरपुर. वैशाली लोकसभा में चुनाव 25 को होगा. गुरुवार को पोलिंग पार्टी (मतदान दल) के हेड को चुनाव सामग्री हैंड ओवर करने के साथ ही उन्हें वाहन कोषांग से गाड़ी का लॉगबुक भी दे दिया गया. लॉगबुक लेकर उन्होंने कोषांग में विधानसभावार बनी बैरिकेडिंग में जाकर गाड़ी भी देखी. इसके वाहन के चालक से बातचीत कर शुक्रवार को समय से तैयार रहने के लिए कहा. वाहन कोषांग में ही डिस्पैच सेंटर बना है जहां से मतदान कर्मी शुक्रवार को इवीएम लेकर गाड़ी से अपने बूथ के लिए रवाना होंगे. इधर, बारिश की वजह से चालकों को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन जलजमाव की समस्या नहीं थी. बड़े-बड़े पंडाल बनाये गये हैं जहां गाड़ियों के चालक आराम से रह सकते हैं. इसके अलावा भवनों के बरामदे में भी कई चालक बारिश के दौरान जमे रहे. शुक्रवार को गाड़ी बूथ के लिए रवाना होगी. इसके लिए वाहन कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मी को सुबह छह बजे से ही अपने निर्धारित स्थल पर तैनात रहने को कहा गया है. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि कोषांग का काम पूरा हो चुका है. चुनाव को लेकर आवश्यकता के अतिरिक्त सवा सौ वाहन रिजर्व रखे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version