अगले दो दिनों में वोटरों के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करें- डीएम

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने हेतु मंगलवार को जिलाधिकारी श्री नवीन सोनो प्रखंड कार्यालय पहुंचे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:14 PM

सोनो. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने हेतु मंगलवार को जिलाधिकारी श्री नवीन सोनो प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के चेंबर में स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत स्तर पर हो रहे एसआइआर कार्यों की समीक्षा की और सभी पर्यवेक्षकों को तेज गति से काम निपटाने का निर्देश दिया. डीएम ने विशेष रूप से हिदायत दी कि अगले दो दिनों के भीतर अधिक से अधिक मतदाताओं के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए जाएं ताकि निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूरी हो सके. मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. जिन वैध मतदाताओं का नाम सूची में अंकित नहीं हो पाया है उन्हें आगामी एक सितंबर 2025 तक दावा दर्ज करने का अवसर दिया गया है. इन दावों का निपटारा 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा. इसके बाद अंतिम मतदाता सूची जारी होगी. डीएम ने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं ने पुनरीक्षण के पहले चरण में प्रपत्र तो भर दिया लेकिन आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं उनसे बीएलओ घर-घर जाकर दस्तावेज एकत्र करें और आयोग द्वारा निर्धारित 11 प्रमाणपत्रों में से उपलब्ध दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड करें. मौके पर बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष सहित सभी पंचायत स्तरीय पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है