अज्ञात युवकों ने दुकान में की तोड़फोड़, हजारों का हुआ नुकसान

जिला मुख्यालय के महाराजगंज बाजार में बीते सोमवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकान तोड़-फोड़ कर फरार हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 14, 2025 5:51 PM

जमुई. जिला मुख्यालय के महाराजगंज बाजार में बीते सोमवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकान तोड़-फोड़ कर फरार हो गया. जानकारी देते पीड़ित दुकानदार महाराजगंज मोहल्ला निवासी राजु केशरी के पुत्र चंदन केशरी ने बताया कि मैं महाराजगंज बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान चलाता हूं. बीते सोमवार की देर शाम कुछ युवक मेरे दुकान के सामने आपस में गाली-गलौज व मारपीट कर रहे थे. जब मेरे द्वारा उन युवकों को दुकान से हटकर लड़ाई-झगड़ा करने की बात कही तो इससे नाराज होकर आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने मेरे साथ मारपीट करने लगा. मैं दौड़कर अपने दुकान के अंदर चला गया, लेकिन उक्त युवक दुकान के अंदर घुसकर मारपीट करते हुए दुकान में तोड़-फोड़ करने लगे. स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर मुझे बचाया गया. उक्त सभी युवक कल्याणपुर मोहल्ला के रहने वाले हैं. हालांकि, इस मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, इसमें युवकों द्वारा दुकान में तोड़-फोड़ करते देखा जा रहा है. पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है