राष्ट्रीय एकता दिवस पर जमुई में एकता दौड़ व मतदाता जागरूकता रैली निकाली

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से एकता दौड़ व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 31, 2025 6:59 PM

डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, दिया मतदान का संकल्प जमुई. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से एकता दौड़ व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री नवीन व एसपी विश्वजीत दयाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. रैली श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से शुरू होकर सर्किट हाउस, महिसौड़ी चौक, खैरा मोड़, सदर थाना होते हुए कचहरी चौक तक पहुंची और पुनः स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर “मतदान करें, देश गढ़ें” का संदेश दिया. जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना है. साथ ही युवाओं को राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र 11 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान अवश्य करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं, ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके. इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, जवान और बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही. पूरे कार्यक्रम में एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश झलकता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है