परमनिया डैम से मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, सारेबाद का था युवक
बीते शुक्रवार को बेलंबा पंचायत के परमनिया डैम से जिस अज्ञात युवक का शव मिला था उसकी पहचान हो गयी. बरामद शव की पहचान सारेबाद गांव निवासी मोहन साव के पुत्र कबीर कुमार साव (24) के रूप में हुई है.
सारेबाद का कबीर साव बीते 28 अक्तूबर से था लापता सोनो. बीते शुक्रवार को बेलंबा पंचायत के परमनिया डैम से जिस अज्ञात युवक का शव मिला था उसकी पहचान हो गयी. बरामद शव की पहचान सारेबाद गांव निवासी मोहन साव के पुत्र कबीर कुमार साव (24) के रूप में हुई है. कबीर बीते 28 अक्तूबर की सुबह से ही घर से लापता था. 28 अक्तूबर की शाम उसके परिवार के सदस्य ने सोनो थाना को कबीर के लापता होने की सूचना दी थी, जबकि अगले दिन यानी 29 अक्तूबर को भी उसका कोई पता नहीं चलने पर पिता मोहन साव ने लिखित आवेदन देकर कबीर के लापता होने संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शनिवार को डैम के पानी में तैरते शव को जब पुलिस ने निकाला तब शव पानी में फूल कर थोड़ा खराब हो गया था. इस कारण उसके पहचान में परेशानी हो रही थी. उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. शनिवार देर शाम कबीर के पिता ने अपने पुत्र के शव की शिनाख्त की. सोनो थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लापता होने और डैम से शव मिलने तक की सभी परिस्थितियों को लेकर जांच और छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच में सुविधा होगी. वहीं मृतक कबीर के पिता ने हत्या की संभावना जताते हुए कहा कि बीते 28 अक्तूबर के तड़के सुबह अर्घ देने हेतु डाला ले जाने के लिए वह उठा था. थोड़ी देर तक हमलोग साथ थे फिर अचानक वह नहीं दिखा तब उसे सुबह 4:30 बजे कॉल किया. इसपर उसने तुरंत आने की बात कहा था, लेकिन वह नहीं आया और 6 बजे से उसका मोबाइल भी ऑफ हो गया. उसी दिन दोपहर में किसी ग्रामीण के मोबाइल से दोस्त के पुत्र को झाझा के परासी से कॉल किया था. वह डरा हुआ लग रहा था. बाद में उसे तिलबरिया में देखे जाने की बात कही जा रही है, परंतु फिर वह कहीं नहीं दिखा. मोहन साव ने बताया कि कबीर बैंगलुरू में राजमिस्त्री के साथ मजदूर का काम करता था. धान की खेती के लिए वह बरसात के समय में आया था, लेकिन वापस नहीं गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
