अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में मारी ठोकर
12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप
झाझा.
झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजाना ठाकुर टोला के समीप 33 हजार केवी विद्युत पोल में शुक्रवार देर रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया. इस कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पावर ग्रिड को दी. और पावर ग्रिड कर्मी ने विद्युत आपूर्ति बंद किया गया. इस दौरान पूरे शहर की बिजली गुल हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सुबह सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर को दी. विद्युत अभियंता ने कर्मी भेज कर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को ठीक करवाया. इस दौरान लगभग 12 घंटे झाझा व सोनो ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर ने बताया कि 2:00 बजे रात में अज्ञात ट्रक ने दो पोल में धक्का मार दिया. इस कारण एक लोहे का और एक सीमेंट का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. उसी समय विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी. सुबह होने पर कर्मियों को लगाकर दोनों पोल को बदला गया.और पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी.सड़क हादसे में दो घायल, भर्ती
जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित हांसडीह के समीप तेज रफ्तार बाइक पैदल चल रहे एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी महिला तथा पैदल चल रहे व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला सदर थाना क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी मनीष सिंह की पत्नी विभा देवी तथा हांसडीह मोहल्ला निवासी अर्जुन साव है. घायल विभा देवी ने बताया कि मैं अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर जमुई आ रही थी. इसी दौरान हांसडीह मोहल्ला के समीप एक व्यक्ति अचानक सड़क पार करने लगा जिससे बाइक अनियंत्रित होकर अर्जुन साव को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और मैं घायल हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
