सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

थाना क्षेत्र के जमुई-झाझा मुख्य मार्ग एनएच 333ए सोहजना मोड़ के समीप गुरुवार संध्या को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक घायल हो गए.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 9:14 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के जमुई-झाझा मुख्य मार्ग एनएच 333ए सोहजना मोड़ के समीप गुरुवार संध्या को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां दोनों घायलों को उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. घायल की पहचान सिकंदरा गांव निवासी विकास कुमार और तारापुर निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. विकास कुमार की स्थिति नाजुक रहने के कारण चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल फंटूस ने बताया कि ऋण रिकवरी कर लौट रहा था. तभी सामने से अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस कारण हमलोग घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है