आहर में डूबने से दो युवकों की मौत, एक इलाजरत

सोनो प्रखंड के विजैया गांव की घटना

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 26, 2025 12:28 AM

छठ घाट की सफाई के बाद आहर में स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजैया गांव के समीप स्थित मोरवैया आहर के छठ घाट की सफाई के बाद स्नान कर रहे दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. वहीं एक युवक इलाजरत है. बताया जाता है कि कई युवक उस आहर के छठ घाट की सफाई के बाद पानी में स्नान के लिए उतरे थे. और तीन युवक डूब गये. इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही आहर के समीप ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. अफरा तफरी के बीच ग्रामीण तैराकों ने बड़ी मुश्किल से दोनों युवकों का शव और एक बेहोश युवक को पानी से बाहर निकाला. मृतक युवक की पहचान विजैया गांव निवासी गेनो रविदास के पुत्र सतीश कुमार (18) और सुनील रविदास के पुत्र सचिन कुमार (20) के रूप में की गयी है. वहीं बेहोश मिले युवक की पहचान मुन्ना रविदास के पुत्र छोटेलाल दास के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चरकापत्थर थाना से पुलिस पदाधिकारी प्रमोद राम पुलिस बल के साथ पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. ग्रामीणों ने घटना को लेकर बताया कि विजैया रविदास टोला का छठ मोरवैया आहर में होता है. आहर के जिस घाट पर छठ होना है उसकी सफाई के लिए टोला के आठ-दस युवक शनिवार को घाट की सफाई में लग गये. दोपहर तक घाट की सफाई के बाद कुछ युवक घर लौट आये, जबकि कुछ स्नान के लिए वहीं रुक गये. इसी दौरान चार युवक स्नान के लिए आहर में उतरे जिसमें दो युवक सतीश व सचिन पानी में डूबने लगे. दोनों को डूबते देख एक अन्य युवक छोटेलाल उन्हें बचाने गया, लेकिन वह भी सफल न हो सका और खुद पानी के भीतर के घास में उलझ गया. चौथे युवक जब शोर मचाया, तब ग्रामीण वहां जुटे और फौरन पानी में उतरे. छोटेलाल को जब निकाला गया, तो वह सिर्फ बेहोश था. उसे फौरन इलाज के लिए ले जाया गया. काफी मशक्कत के बाद पानी के नीचे से सतीश और सचिन का शव बरामद हुआ. दोनों का शव बाहर निकाले जाते ही उनके परिवार के सदस्यों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. दुखद घटना से गांव में मातम छा गया. चार दिवसीय महापर्व छठ के पहले ही दिन हुई इस बेहद दुखद घटना से ग्रामीण शोकाकुल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है