जमीन विवाद में हुई मारपीट दो महिला घायल

थाना क्षेत्र के महापुर गांव में शनिवार अपराह्न जमीन विवाद में कुछ लोगों ने दो महिलाओं को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 11, 2025 9:28 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर गांव में शनिवार अपराह्न जमीन विवाद में कुछ लोगों ने दो महिलाओं को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गयी. 112 नंबर पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायल की पहचान उक्त गांव निवासी चुरिया देवी व उनकी बहू कविता कुमारी के रूप में हुई है. घायल कविता कुमारी के पति पंकज कुमार ने बताया कि मेरी मां व पत्नी खेत जुतवाने के लिए खेत पर गयी थी. तभी शिवशंकर यादव ने खेत जोतने से मना करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. चिकित्सक ने दोनों घायल महिला को खतरे से बाहर बताया है. महिलाओं ने बताया कि घटना की सूचना थाना को दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह बताया कि सूचना मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है