देसी शराब के दो तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने बीते मंगलवार की देर रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक महिला और एक पुरुष को 4.5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
जमुई. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी गौरी शंकर कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने बीते मंगलवार की देर रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक महिला और एक पुरुष को 4.5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर बुधवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव निवासी राजेश कुमार मांझी और सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली ललिता देवी के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजेश कुमार मांझी के पास से 2 लीटर जबकि ललिता देवी के पास से ढाई लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
