कुत्ते के हमले में दो बालक घायल, भर्ती

थाना क्षेत्र के महापुर गांव स्थित मोदी टोला में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब आवारा कुत्तों के झुंड ने दो मासूम बच्चों पर हमला कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 28, 2025 9:21 PM

झाझा . थाना क्षेत्र के महापुर गांव स्थित मोदी टोला में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब आवारा कुत्तों के झुंड ने दो मासूम बच्चों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की तत्परता से बच्चों की जान बच गयी. हालांकि दोनों के शरीर के कई हिस्सों पर काटने के निशान हैं. घटना सुबह करीब छह बजे की बतायी जाती है. घायल बच्चों की पहचान पंकज कुमार (10 वर्ष), पिता तनु यादव, और उसके ममेरे भाई सुबोध कुमार (5 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे घर के पास शौच के लिए गए थे, तभी अचानक कुछ आवारा कुत्ते उन पर टूट पड़े. हमले में दोनों लहूलुहान हो गए और जोर-जोर से चीखने लगे. आसपास के लोगों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही दौड़कर उन्हें बचाया. ग्रामीणों के आने पर कुत्ते भाग खड़े हुए. इसके बाद दोनों घायलों को परिजनों ने तत्काल झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर हैं. आवश्यक दवाइयां और एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. उन्होंने प्रशासन से इसे लेकर उचित कार्रवाई करवाने की मांग किया ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है