29 व 31 अगस्त को बिलासपुर पटना बिलासपुर ट्रेन रहेगी रद्द

बिलासपुर मंडल में एनआई कार्य के मद्देनजर बिलासपुर- पटना -बिलासपुर आगामी 29 व 31 अगस्त को रद्द रहेगी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 25, 2025 9:51 PM

झाझा. बिलासपुर मंडल में एनआई कार्य के मद्देनजर बिलासपुर- पटना -बिलासपुर आगामी 29 व 31 अगस्त को रद्द रहेगी. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि बिलासपुर मंडल के चांपा-झारसुगुड़ा रेलखंड के मध्य तीसरी/चौथी लाइन परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन पर एनआइ कार्य किया जाना है. इसके मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली 03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया जा रहा है. झाझा स्टेशन होकर गुजरने वाली एक गाड़ी शामिल है. उन्होंने बताया कि आगामी 29 अगस्त को बिलासपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस और आगामी 31 अगस्त को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है