पारा विधिक स्वयंसेवकों को मिला प्रशिक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में मंगलवार को पारा विधिक स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में किया गया.
जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में मंगलवार को पारा विधिक स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में किया गया. यह प्रशिक्षण माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरुल हक, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मेनका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण के दौरान पारा विधिक स्वयंसेवकों को मतदाता सूची में नव पंजीकरण (फॉर्म 6), विलोपन (फॉर्म 7), तथा संशोधन (फॉर्म 8) के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरुल हक ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति फॉर्म 6 के माध्यम से नया पंजीकरण कराना चाहता है, तो उसे एनेक्चर डी के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे. वहीं, फॉर्म 7 के माध्यम से व्यक्ति स्वयं या किसी अन्य व्यक्ति के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कर सकता है, लेकिन इसके लिए आपत्तिकर्ता का उसी विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचक होना आवश्यक है. फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता अपनी प्रविष्टियों में संशोधन, पीडब्ल्यूडी मार्किंग, ईपीआईसी कार्ड के पुनः निर्गमन, तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर नामांतर (स्थानांतरण) के लिए आवेदन कर सकता है.
जन सामान्य को जागरूक करने का निर्देश
प्रशिक्षण के अंत में अधिकारियों ने सभी पारा विधिक स्वयंसेवकों से अपील की कि वे जन सामान्य को आवेदन प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दें और ऑनलाइन फॉर्म भरने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
