बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को पीटकर किया घायल, भर्ती

जिला मुख्यालय स्थित सिकंदरा बस स्टैंड के समीप बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को पीटकर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 22, 2025 9:06 PM

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित सिकंदरा बस स्टैंड के समीप बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल ई-रिक्शा चालक सदर थाना क्षेत्र के पुतेरिया गांव निवासी लवलेश कुमार ने बताया कि मैं ई-रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं. बुधवार को मैं सिकंदरा बस स्टैंड के समीप सवारी बैठा रहा था इसी दौरान पांच की संख्या में अज्ञात बदमाश रिक्शा को धक्का देने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया जिससे मैं घायल हो गया. घायल ई-रिक्शा चालक द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है