शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर तीन लोगों को पीटा, घायल, भर्ती
सदर थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव में शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर बीते शुक्रवार की देर रात पड़ोसियों ने कन्हैया गोस्वामी और उनके भाई लालू गोस्वामी व भाभी रानी देवी को पीटकर घायल कर दिया.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव में शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर बीते शुक्रवार की देर रात पड़ोसियों ने कन्हैया गोस्वामी और उनके भाई लालू गोस्वामी व भाभी रानी देवी को पीटकर घायल कर दिया. जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल कन्हैया गोस्वामी ने बताया कि मेरे पड़ोसी मुकेश गोस्वामी द्वारा लगातार शराब पीकर बेवजह हंगामा और गाली- गलौज किया जा रहा था. मुकेश गोस्वामी को गाली-गलौज करने से मना किया गया तो मुकेश गोस्वामी, दयानंद गोस्वामी और पवन गोस्वामी लाठी-डंडे व तेजधार हथियार से मारपीट करने लगा. जिससे हमलोग घायल हो गये. घायल द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
