जमीन विवाद में हुई मारपीट, नाबालिग सहित तीन घायल

थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित कौआटोल गांव में मंगलवार अपराह्न जमीन विवाद को लेकर दो गोतिया के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 14, 2025 9:19 PM

झाझा. थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित कौआटोल गांव में मंगलवार अपराह्न जमीन विवाद को लेकर दो गोतिया के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक नाबालिग किशोरी समेत कई लोग घायल हो गये. घायल की पहचान 15 वर्षीय चांदनी कुमारी, उसकी भाभी रेखा देवी और उसकी मां सोहा देवी के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ सदाब अहमद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सभी घायलों की स्थिति नाजुक रहने पर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल रेखा देवी ने बताया कि खेत के आहार को मेरे चचेरे देवर राजेश ने काट दिया. जब मेरी सास सोहा देवी उसे बोलने के लिए गई तो उसने मेरे सास के साथ गाली-गलौज किया और हमलोगों को घर से निकल जाने की धमकी दी. उसके बाद राजेश और उसके घर के अन्य 5-6 सदस्यों ने मेरे घर में आकर हमलोगों के साथ बेरहमी से लाठी डंडे, कुदाल तथा अन्य चीजों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया. महिलाओं ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है