ऑटो व मालवाहक की टक्कर में तीन घायल

एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर बेलाटांड़ मोड के समीप मंगलवार को यात्रियों से भरे ऑटो को मालवाहक वाहन (मिनी ट्रक) की टक्कर हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 16, 2025 9:38 PM

सोनो. एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर बेलाटांड़ मोड के समीप मंगलवार को यात्रियों से भरे ऑटो को मालवाहक वाहन (मिनी ट्रक) की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक महिला समेत तीन यात्री घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों घायलों का इलाज किया गया. घायल यात्रियों की पहचान चरकापत्थर के बेहरवातरी निवासी वासुदेव यादव, महुगांय निवासी लक्ष्मण यादव और हरनीटांड़ निवासी बसमतिया देवी के रूप में हुई. घटना के संदर्भ में बताया गया कि यात्रियों को लेकर ऑटो झाझा की ओर जा रहा था तभी बेलाटांड़ मोड के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक मालवाहक वाहन ऑटो से टकरा गया. मौके पर पहुंची बटिया पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है