छत्तीसगढ़ पुलिस ने जमुई से तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 25 लाख की ठगी का मामला
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमुई जिले से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
जमुई . छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमुई जिले से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में चकाई थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार दास व खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो गांव निवासी नीतीश कुमार एवं राजेश कुमार शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों पर फर्जी तरीके से करीब 25 लाख रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप है. जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बालौद थाना क्षेत्र में पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. मामले की तहकीकात में सामने आया कि ठगी के तार जमुई जिले से जुड़े हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर तीनों आरोपितों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपित साइबर ठगी के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसाकर खाते से रुपये उड़ा लेते थे. मामले की जांच जारी है और पुलिस यह भी खंगाल रही है कि ठगी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा, जहां आगे की पूछताछ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
