दवा व्यवसायी अपहरण कांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

जिले के झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव से दवा व्यवसायी के अपहरण मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:30 PM

जमुई .जिले के झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव से दवा व्यवसायी के अपहरण मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. कांड में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने व्यवसायी की बरामदगी के 48 घंटे बाद ही इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि बीते 25 अगस्त को तेलियाडीह निवासी दवा व्यवसायी देवाशीष गांगुली का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. देवाशीष का अपहरण उस वक्त किया गया था जब वह दूध लेने अपने घर से निकले थे. इसी दौरान घर से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर देवाशीष को अगवा कर लिया था. एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद झाझा, लक्ष्मीपुर तथा बरहट थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा सघन छानबीन की जाने लगी. साथ ही डीआइयू की टीम द्वारा अनुसंधान भी शुरू किया गया. एसपी ने बताया कि अपहृत दवा कारोबारी की बरामदगी को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. उक्त एसआईटी ने अपराधियों के पलायन, वैज्ञानिक अनुसंधान एवं प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की. एसपी ने कहा कि पुलिस दबिश के कारण अपराधियों ने करीब छह घंटे बाद ही अगवा दवा व्यवसायी को तेतरिया जंगल के समीप रिहा कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल में लाई गयी स्विफ्ट कार और एक बाइक को भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में झाझा थाना क्षेत्र के छापा धपरी गांव निवासी मनीष कुमार पिता दिलीप यादव, अजीत कुमार पिता उदित यादव तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी निवासी सूरज कुमार पिता शंकर राम को गिरफ्तार किया है. छापेमारी दल में झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, जिला आसूचना इकाई प्रभारी आलोक कुमार, जिला आसूचना इकाई के पीटीसी किशन कन्हैया, पीटीसी मनोज कुमार सहित जिला आसूचना इकाई की टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गौरतलब है कि इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि फिरौती की रकम अदा करने के बाद दवा व्यवसायी को अपराधियों ने रिहा किया है, लेकिन एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है