तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, चार मवेशी बरामद
थाना क्षेत्र के चांय गांव के पास से पुलिस ने ग्रामीणों के सूचना के आलोक में तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है .
झाझा. थाना क्षेत्र के चांय गांव के पास से पुलिस ने ग्रामीणों के सूचना के आलोक में तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है .जबकि उसके पास से चार पशुओं को मुक्त किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि चांय गांव निवासी कुंदन साह, राहुल सिंह ,कुणाल साह, विवेक सिन्हा, गोविंद सिंह, संजय यादव समेत कई लोगों ने गाय को ले जाते हुए देखा.तभी उक्त ग्रामीणों ने युवक के साथ मवेशी को भी अपने घेरा में लिया और घटना की सूचना थाना को दिया.तभी पुलिस जाकर सभी मवेशी को जप्त करते हुए तीनों आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान टहवा गांव निवासी मंटू अंसारी, हनीफ अंसारी और अनिल यादव के रूप में हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
