ताला तोड़कर विद्यालय के सामानों की चोरी

प्राथमिक विद्यालय चांचो का मामला

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:59 PM

खैरा. प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय चांचो में शनिवार रात ताला तोड़कर चोरी की गयी. विद्यालय प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि मैं विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय कार्यालय के गेट का ताला टूटा हुआ था व गोदरेज भी टूटा हुआ था. सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय से मोटर, स्टार्टर, पंखा, मध्याह्न भोजन का बर्तन और कई कागजात गायब हैं. उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय बंद होने के बाद देर रात तक नशेड़ियों का विद्यालय परिसर में जमावड़ा लगा रहता है, संदेह है कि इस घटना को उन लोगों ने ही अंजाम दिया होगा. घटना की सूचना पाकर खैरा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. विद्यालय के मोटर की चोरी हो जाने के कारण विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था खत्म हो गयी है. साथ ही मध्याह्न भोजन का बर्तन चोरी हो जाने के कारण एमडीएम प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version