घर से आभूषण समेत ढाई लाख की संपत्ति की चोरी
थाना क्षेत्र के बथनावरण गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर अपना निशाना बनाया.
सिमुलतला . थाना क्षेत्र के बथनावरण गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर अपना निशाना बनाया. चोरों ने घर से करीब दो किलो चांदी के जेवरात, एक सोने की चेन, कानबाली समेत लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. इतना ही नहीं, चोरों ने घर में रखी कार, बाइक, जमीन से संबंधित आवश्यक कागजात भी चोरी कर ली और बक्सा व बैग में रखे नये-पुराने कपड़ों को आग के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित हदो मियां ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 11 बजे खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गये थे. रात करीब एक बजे अचानक कपड़े जलने की गंध और धुएं के कारण उनकी नींद खुली. देखा कि अंदर धुआं निकल रहा था. जब कमरे की तलाशी ली, तो पाया कि बक्सा और ट्रॉली बैग का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे जेवरात व दस्तावेज गायब हैं. पीड़ित हदो मियां ने आशंका जताते हुए कहा कि इस घटना के पीछे उनके रिश्तेदारों का हाथ हो सकता है. उन्होंने बताया कि बरोंधिया गांव निवासी मो. इम्तियाज अंसारी और सियांटांड गांव निवासी इलाही अंसारी के साथ चार डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. एक माह पूर्व उन्हें धमकी भी दी गयी थी कि वे उन्हें बर्बाद कर देंगे. घटना को लेकर पीड़ित ने सिमुलतला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शीघ्र ही दोषियों की गिरफ्तारी की जायेगी. गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर जल्द-से-जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाये और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
