दो घरों से हजारों रुपये के सामान की चोरी
चिहरा थाना अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चहबच्चा के समीप गुरुवार की रात चोरों ने दो घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लगभग दस हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.
चकाई . चिहरा थाना अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चहबच्चा के समीप गुरुवार की रात चोरों ने दो घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लगभग दस हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने पीपीवाई कालेज के सेवानिवृत्त लेखापाल जनार्दन यादव के मकान में किराये पर रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासी और चकाई प्रखंड के गुहीया विद्यालय के शिक्षक रविंद्र तिवारी के कमरे में सेंधमारी कर बैग में रखे 3500 रुपये नकद समेत आवश्यक कागजात की चोरी कर ली. घटना के समय कमरे में ताला लगा हुआ था और शिक्षक छठ की छुट्टी में अपने घर गये थे. सुबह होने पर मकान मालिक को घटना का पता चला. इसके अलावा चोरों ने बगल के कैलाश राय के मकान में भी किवाड़ की कुंडली तोड़कर एक कमरे में बैग में रखे 1000 रुपये नकद व कुछ आवश्यक कागजात की चोरी कर ली. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथ लाये बांस की सीढ़ी को भी घटना स्थल पर ही छोड़ दिया. सुबह होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद चिहरा थानाध्यक्ष रिंकू रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा मकान मालिक से घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि प्रखंड में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है और लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
