तीन दिन से लापता युवक का शव पूनासी डैम से बरामदजांच में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के बोन गांव निवासी सिकंदर दास के 22 वर्षीय पुत्र महेश कुमार दास का शव गुरुवार को पुनासी डैम के किनारे से बरामद किया गया.
चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के बोन गांव निवासी सिकंदर दास के 22 वर्षीय पुत्र महेश कुमार दास का शव गुरुवार को पुनासी डैम के किनारे से बरामद किया गया. वह बीते तीन दिनों से घर से लापता था. इस बीच उसकी काफी खोजबीन परिजनों ने की थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था. मिली जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त की रात लगभग आठ बजे वह घर से निकला था. लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. गुरुवार की दोपहर परिजनों को सूचना मिली कि एक युवक का शव पुनासी डैम उपलाता हुआ देखा गया. परिजन तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि महेश दास का ही यह शव है. इसके बाद घटना की जानकारी चंद्रमंडीह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
