युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी एक युवक की मौत के बाद जब उसका शव उसके घर लाया गया तो परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 30, 2025 9:40 PM

खैरा . थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी एक युवक की मौत के बाद जब उसका शव उसके घर लाया गया तो परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. बताते चलें कि सिंगारपुर गांव निवासी चेतू मांझी के 35 वर्षीय पुत्र मेलहु मांझी जी की मौत दादपुर गांव में हो गयी थी. बताया जाता है कि वह अपने पत्नी के ननिहाल दादपुर गया था, जहां संदेहास्पद अवस्था में उसका शव बरामद किया गया. उसकी पत्नी के ननिहाल से ही उसका शव बरामद किया गया. परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसकी हत्या की गयी है. बीते मंगलवार देर शाम जब मेलहू मांझी का शव उसके घर लाया गया, तो परिजन गमगीन हो गये. परिवार में उसके चार बच्चे हैं. अपने पिता की मौत के बाद से उन चारों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. परिजनों ने कहा कि मेलहु अपने परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था और उसके कारण ही पूरा परिवार चलता था. उसकी मौत के बाद उसके परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि वह जब अपने पत्नी के ननिहाल गया था तब बिल्कुल सकुशल था. लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर आई. जिसके बाद परिजन दादपुर गांव गए और उसके शव को लेकर सिंगारपुर पहुंचे. सिंगारपुर पहुंचने के बाद बुधवार सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है