हथियार दिखाकर युवती का किया अपहरण

थाना क्षेत्र के धमना गांव में आधा दर्जन युवकों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर एक युवती का अपहरण कर लिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 9:19 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के धमना गांव में आधा दर्जन युवकों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर एक युवती का अपहरण कर लिया है. इसे लेकर युवती का भाई ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही आधा दर्जन युवकों पर मामला दर्ज कराया है. थाने में दिये आवेदन में युवती के भाई ने बताया कि गांव के ही पांडू साह का बेटा सुमन कुमार, विश्वनाथ शर्मा समेत आधा दर्जन लोग हथियार से लैस होकर घर में घुस गए और उसकी बहन को जबरदस्ती उठाकर ले गये. घटना के दौरान युवकों ने परिवार को जान मारने की धमकी दी. घटना के बाद परिजन समेत पूरा गांव में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है