वाहन के धक्के से स्वच्छता पर्यवेक्षक घायल

मोबाइल पशु चिकत्सालय की वैन ने सोमवार प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के सामने मौके पर मौजूद पेटारपहरी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक राम कुमार दास को धक्का मार दिया. इस घटना में राम कुमार घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 18, 2025 9:19 PM

चकाई. मोबाइल पशु चिकत्सालय की वैन ने सोमवार प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के सामने मौके पर मौजूद पेटारपहरी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक राम कुमार दास को धक्का मार दिया. इस घटना में राम कुमार घायल हो गया. वहीं परिजनों उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर चकाई पुलिस मौके पर पहुंच गाड़ी एवं ड्राइवर जो शराब के नशे में धुत बताया जाता है. उसे कब्जे में लेकर घटना की जांच क़र रही है. वहीं पुलिस ने भी ड्राइवर के शराब के नशे में होने की पुष्टि की है. वाहन से एक बोतल देशी शराब भी बरामद पुलिस ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है