रतनपुर व बंधौरा मंदिर में हुई मां काली की पूजा-अर्चना

प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर व बंधौरा स्थित प्राचीन काली मंदिरों में सोमवार की रात मां काली की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 21, 2025 9:45 PM

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर व बंधौरा स्थित प्राचीन काली मंदिरों में सोमवार की रात मां काली की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुई. दीपावली की रात दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रतनपुर काली मंदिर में पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब 100 वर्ष पूर्व एक अघोड़ी बाबा ने दीपावली की रात यहां मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की शुरुआत की थी. तब से अब तक ग्रामीण स्तर पर गठित समिति और सामाजिक सहयोग से यह परंपरा निरंतर चलती आ रही है. इस अवसर पर क्षेत्रीय मेला भी आयोजित किया जाता है. बंधौरा काली मंदिर, जो लगभग 150 वर्ष पुराना बताया जाता है. स्थानीय मान्यता है कि मां काली सच्चे हृदय से मांगी गई हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं. बंधौरा काली मंदिर में इस धार्मिक आयोजन में पुजारी बमबम पांडेय, यजमान यदु पंडित, प्रहलाद पंडित, सदानंद पंडित, बिरंची पंडित के साथ ग्रामीण युवा समिति के रवि कुमार, सत्यार्थी कुमार, राजेश कुमार उर्फ गुड्डू रावत, सूरज कुमार, राकेश कुमार, सतीश कुमार, विभूति कुमार, प्रवीण कुमार सहित कई ग्रामीण बुद्धिजीवियों का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है