मजदूरी का रुपया मांगने पर मजदूर को पीटा, महिला सहित दो घायल

सदर थाना क्षेत्र के अडसार गांव में मजदूरी का रुपया मांगने पर दबंगों ने दो मजदूरों को पीटकर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 2, 2025 9:40 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अडसार गांव में मजदूरी का रुपया मांगने पर दबंगों ने दो मजदूरों को पीटकर घायल कर दिया. परिजन ने घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घटना बीते रविवार की देर रात का बताया जा रहा है. घायल मजदूर अड़सार गांव निवासी मो हेलाल साह तथा रबाना प्रवीण है. घायल मजदूर के रिश्तेदार मो सद्दाम ने बताया कि मो हेलाल मजदूरी का काम करता है. मो हेलाल अपनी मजदूरी बकाया रुपये की मांग जब अड़सार गांव निवासी मो आशिक से की तो वह गाली-गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर मो आशिक, मो शमशाद सहित अन्य लोगों ने ईट-पत्थर और लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंची रबाना प्रवीण को भी पीटकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल रबाना प्रवीण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया की जानकारी मिली है. घायल के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है