महादलित टोले की महिलाओं ने मतदान करने का लिया संकल्प

जमुई विधानसभा क्षेत्र संख्या 241 की ग्राम पंचायत दौलतपुर स्थित बूथ संख्या 38, 39 और 41 पर शुक्रवार को स्वीप कोषांग जमुई की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:27 PM

जमुई . जमुई विधानसभा क्षेत्र संख्या 241 की ग्राम पंचायत दौलतपुर स्थित बूथ संख्या 38, 39 और 41 पर शुक्रवार को स्वीप कोषांग जमुई की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय सदर की महिला पर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी ने महादलित टोले में जाकर महिलाओं और पुरुषों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वोट डालते समय धर्म, जाति या धन के प्रभाव में न आएं, बल्कि अपने और देश के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करें. कार्यक्रम के दौरान रैली भी निकाली गई, जिसमें महिलाओं, पुरुषों, किशोर-किशोरियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रैली के माध्यम से लोगों को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर सेविका संगीता कुमारी, मंजू कुमारी, मीरा कुमारी सहित कई ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है