कुमरडीह पासवान टोला के ग्रामीणों ने कहा- सड़क नहीं तो वोट नहीं
प्रखंड क्षेत्र की कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह पासवान टोला (वार्ड संख्या-5) के ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए आक्रोश जताया.
गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र की कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह पासवान टोला (वार्ड संख्या-5) के ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए आक्रोश जताया. ग्रामीणों का कहना है कि आज भी वे विकास के युग में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. ग्रामीण मनोज पासवान, रवि पासवान, श्री पासवान, बिनोद पासवान, महेंद्र पासवान, चंदन पासवान, महादेव पासवान, पिंकू पासवान, सुबोध पासवान और संयोग पासवान सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से एनडीए शासनकाल में हमने विकास के नाम पर वोट तो दिया, लेकिन सड़क जैसी मूलभूत सुविधा आज तक नहीं मिली. ग्रामीणों ने बताया कि उनके टोला से मुख्य सड़क तक का रास्ता बेहद जर्जर स्थिति में है. बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे आवागमन दुश्वार हो जाता है. बीमार लोगों को आज भी खटोले पर उठाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में प्रत्याशी अपने लोकलुभावन वादों की पोटली लेकर बस्तियों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन इस बार हम केवल आश्वासन नहीं, विकास की गारंटी चाहते हैं. उन्होंने साफ कहा जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वोट नहीं देंगे. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि वर्षों से नेताओं ने केवल वादे किए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई पहल नहीं हुई. अब उन्होंने ठान लिया है कि जब तक सड़क निर्माण नहीं होता, वे किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
