सब्जी लदा पिकअप पलटा, कोई हताहत नहीं

रविवार की देर रात सिमुलतला-कटोरिया मुख्य मार्ग पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के समीप रांची से सब्जी लेकर पूर्णिया जा रहे एक पिकअप पलट गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 25, 2025 9:52 PM

सिमुलतला. रविवार की देर रात सिमुलतला-कटोरिया मुख्य मार्ग पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के समीप रांची से सब्जी लेकर पूर्णिया जा रहे एक पिकअप पलट गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे बड़े वाहन को पास देने के दौरान पिकअप असंतुलित होकर सड़क किनारे चला गया. बाद में उसे खींचकर निकालने के प्रयास में वाहन पलट गया. हादसे में बैंगन, शिमला मिर्च, खीरा और अन्य महंगी सब्जियों को नुकसान पहुंचा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि संकीर्ण सड़क पर रात में बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण अक्सर छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. 15 दिन पूर्व भी घोरपारन जंगल के पास इसी तरह एक कार पलटी थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. वर्तमान में मार्ग पर यातायात सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है