हाइवा से टकराया ट्रक, कोई हताहत नहीं

थाना क्षेत्र के गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग के छतरपुर गांव की और जाने वाली सड़क के समीप बने सामूदायिक भवन के सामने एक ट्रक व हाइवा के आमने सामने भिड़ंत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 25, 2025 6:19 PM

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग के छतरपुर गांव की और जाने वाली सड़क के समीप बने सामूदायिक भवन के सामने एक ट्रक व हाइवा के आमने सामने भिड़ंत हो गयी. आसपास के ग्रामीणों ने घटना को लेकर बताया जाता है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दोनों वाहन की आमने सामने से टक्कर हो गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, घटना की सूचना थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है