रेलवे गेट पर ट्रक हुआ खराब, रेल परिचालन प्रभावित

बीते शनिवार देर संध्या आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा रेलखंड के मध्य सिमुलतला स्टेशन के नजदीक गेट संख्या 36 स्पेशल टी के समीप एक ट्रक खराब हो जाने से रेल करीब 28 मिनट तक परिचालन प्रभावित हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 13, 2025 9:08 PM

सिमुलतला. बीते शनिवार देर संध्या आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा रेलखंड के मध्य सिमुलतला स्टेशन के नजदीक गेट संख्या 36 स्पेशल टी के समीप एक ट्रक खराब हो जाने से रेल करीब 28 मिनट तक परिचालन प्रभावित हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक गेट के बीचों-बीच पहुंचते ही खराब हो गयी थी. इसके बाद चालक के द्वारा लोकल स्तर से मिस्त्री लाकर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया. इस कारण से एक मालगाड़ी सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रही. जानकारी के अनुसार ट्रक पर लोहे का पाइप लोड था. इसकी जानकारी मिलते ही ऑन ड्यूटी आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है