29 व 30 जून को जिला एथलेटिक्स टीम का होगा ट्रायल

आगामी 29 व 30 जून को लछुआड़ के जेएम फाइनेंस स्पोर्ट्स ग्राउंड में जिला एथलीट टीम गठन के लिए एथलीट ट्रायल का आयोजन किया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 6:29 PM

झाझा. आगामी 29 व 30 जून को लछुआड़ के जेएम फाइनेंस स्पोर्ट्स ग्राउंड में जिला एथलीट टीम गठन के लिए एथलीट ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. इसमें चयनित खिलाड़ी आगामी 10 से 12 जुलाई तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में होने वाले 91वीं ओपन स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाग लेंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला एथलीट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अंडर- 14, अंडर -16, अंडर -18, अंडर- 20 पुरुष एवं महिला वर्ग के ग्रुप का ट्रायल लिया जाएगा. ट्रायल के बाद टीम का गठन किया जाएगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने ऐसे सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि लछुआड़ में होने वाले ट्रायल में हिस्सा लें और अपने करियर को संभालें. जिला एथलीट संघ के उपाध्यक्ष प्रो आरके सिंह ने सभी एथलीट से ससमय जाकर अपना ट्रायल देने को कहा है ताकि आगामी 91 वीं ओपन स्टेट एथलीट चैंपियनशिप 2025 में अपना स्थान बना सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है