चकाई व चंद्रमंडी थाने में कराया गया गुंडा परेड

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शांति-सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए रविवार को चकाई व चंद्रमंडीह थाना में थाना क्षेत्र से कुल 20 से अधिक व्यक्ति का गुंडा परेड चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार औऱ चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार की मौजूदगी में करायी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:38 PM

चकाई . बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शांति-सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए रविवार को चकाई व चंद्रमंडीह थाना में थाना क्षेत्र से कुल 20 से अधिक व्यक्ति का गुंडा परेड चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार औऱ चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार की मौजूदगी में करायी गयी. जिसमें चकाई थाना क्षेत्र के नगड़ी, चकाई बाजार, खास चकाई, लीलूडीह, तीनघारा एवं नावाडीह के आपराधिक छवि के व्यक्ति जिनका नाम चकाई थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज नाम वाले बदमाशों का ””””गुंडा परेड”””” कराया. इस दौरान चकाई पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि यदि चुनाव या त्योहारों के दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध पायी गयीं, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चकाई थाना क्षेत्र के कुल 17 लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज है. जिसमें से दो व्यक्ति जेल में बंद है. जबकि दो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. आज जिनका परेड कराया गया ये वे लोग हैं जिनका आपराधिक इतिहास रहा है या जिन पर पहले भी शांति-व्यवस्था भंग करने का आरोप लगा है. चकाई पुलिस ने इन सभी लोगों को चकाई थाना परिसर में बुलाया और उन्हें एक साथ खड़ा कर ””””गुंडा परेड”””” कराया. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य इन लोगों को यह संदेश देना था कि पुलिस उन पर कड़ी नजर रखे हुए है और कानून से ऊपर कोई नहीं है. मौके पर एसएसबी कमांडेट अनील कुमार पठानीया सहित कई जवान मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है