विस चुनाव को लेकर तीसरे चरण का प्रशिक्षण नौ नवंबर को
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं.
जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. मतगणना प्रक्रिया को स्वच्छ, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में मतदान कर्मियों का तीसरे चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. जानकारी देते हुए डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम नौ नवंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा. जारी प्रशिक्षण तालिका के अनुसार सिकंदरा, झाझा, चकाई और जमुई विधानसभा क्षेत्रों के मतदान पदाधिकारियों (पीO, पी1, पी2, पी3) को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, केकेएम कालेज जमुई में किया जाएगा. प्रशिक्षण में सभी मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि मतदान कार्य सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
