बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाये नकदी व जेवरात
जिला स्थित बरहट थाना क्षेत्र के पैंघी गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.
जमुई. जिला स्थित बरहट थाना क्षेत्र के पैंघी गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गये. पीड़ित गृहस्वामी मो बशीम, पिता मो जसीम ने बरहट थाना में आवेदन देकर सामान बरामदगी की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराकर घर लौटे थे और रात में कुछ समय के लिए नये घर में रुकने के बाद पुराने घर चले गये थे, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. गुरुवार सुबह जब वे वापस नये घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर के कमरे का भी ताला टूटा मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था. जांच करने पर पता चला कि चोरों ने घर में रखे लगभग 30 ग्राम सोने के जेवर, 100 ग्राम चांदी के जेवर तथा करीब 5000 रुपये नकद की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही बरहट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने पीड़ित को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
