चोरमारा स्कूल में लगा ताला, शिक्षक नदारद, मायूस हो लौट गये बच्चे

प्रखंड क्षेत्र के चोरमारा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से विद्यालय में ताला लटका रहा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 30, 2025 9:52 PM

बरहट . प्रखंड क्षेत्र के चोरमारा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से विद्यालय में ताला लटका रहा. कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले सौ से अधिक छात्र बस्ता लेकर अन्य दिनों के तरह समय पर विद्यालय पहुंचे, लेकिन स्कूल का मुख्य द्वार बंद मिला. नतीजतन, सभी बच्चे निराश होकर घर लौट गये. छात्रों ने बताया कि समय से हमलोग स्कूल पहुंचे, लेकिन दरवाजा बंद था. इंतजार किया, लेकिन शिक्षक नहीं पहुंचे. साथ ही बताया कि जब भी बारिश होती है, मास्टर साहब स्कूल नहीं आते. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में एक प्रधान शिक्षक, एक सहायक शिक्षक और एक शिक्षा सेवक पदस्थापित हैं. गुरुवार को तीनों अनुपस्थित रहे. इस संबंध में प्रधान शिक्षक रवि कुमार से पूछे जाने पर कहा कि प्रशिक्षण में थे और शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर गये हैं. शिक्षा सेवक पर्ची वितरण के कार्य में व्यस्त हैं. विद्यालय बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब स्कूल बंद रहा हो. इस विद्यालय में शिक्षक मनमाने ढंग से कार्य करते हैं. ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा, अगर यही हाल रहा तो हमारे बच्चे अशिक्षा के अंधेरे में रह जायेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है. विद्यालय बंद रहा है तो इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है