घर के पास खड़ी बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के मांगोंबंदर गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने घर के पास से एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:35 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के मांगोंबंदर गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने घर के पास से एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. इसे लेकर मांगोबंदर गांव निवासी भगवान रावत ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार की रात भी उन्होंने अपनी बाइक को घर के गेट पर खड़ा कर दिया और सपरिवार सोने चले गये. लेकिन सुबह जब उठे तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब है. भगवान रावत ने बताया कि उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है