पंस की बैठक में रैयतों ने किया हंगामा, 70 एकड़ जमीन को दूसरे की जमाबंदी पर दर्ज करने का लगाया आरोप

प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक सभा में सैकड़ों किसान व ग्रामीण अचानक घुस गये. इस दौरान किसानों ने पूर्व सीओ विश्वजीत कुमार व कर्मचारी मनीष कुमार पर जमाबंदी में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 16, 2025 9:43 PM

सिकंदरा. सिकंदरा मौजा की करीब 70 एकड़ जमीन को दूसरे की जमाबंदी पर दर्ज कर देने के मामले में रैयतों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक सभा में सैकड़ों किसान व ग्रामीण अचानक घुस गये. इस दौरान किसानों ने पूर्व सीओ विश्वजीत कुमार व कर्मचारी मनीष कुमार पर जमाबंदी में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रखंड प्रमुख उषा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ अमित कुमार, सीओ दिवाकर रंजन सहित कई विभागों के पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया कि पूर्व सीओ एवं कर्मचारी ने मिलीभगत से रजिस्टर-2 में छेड़छाड़ की है और 70 एकड़ जमीन पर बनावटी जमाबंदी कर दूसरे के नाम चढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं, दोनों जमाबंदी का रसीद भी काटा जा रहा है. किसानों ने पूर्व सीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन भेजा है. मौके पर मौजूद सीओ दिवाकर रंजन ने किसानों की शिकायतें सुनी और आवेदन प्राप्त कर समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में बीपीआरओ राजीव रौशन, उपप्रमुख नैयर खान, सीएचसी प्रभारी सुबोध कुमार, मुखिया शंभू सिंह, मनोज मंडल, विनोद यादव, महेश राम, अंजनी मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम राम सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है