खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से किशोर की मौत, सड़क जाम

बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के भेड़िया गांव में गुरुवार शाम खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 5, 2025 9:59 PM

सोनो . बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के भेड़िया गांव में गुरुवार शाम खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान भेड़िया गांव निवासी बसंत कुमार गुप्ता के पुत्र मिथिलेश कुमार (15) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मिथिलेश खेत में अपने मवेशियों को पानी पिलाने जा रहा था. सूचना मिलते ही बटिया थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. इधर, परिवार सदस्यों ने गांव के ही राज कुमार साह व उसके पुत्रों पर जानबूझ कर खेत में बिजली तार रखकर करेंट से उसके पुत्र को मारने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता बसंत गुप्ता ने पुलिस को आवेदन दिया है. उनका कहना है कि गांव के ही राजकुमार साह ने पांच दिन पूर्व धान की सिंचाई के लिए एलटी लाइन को छीलकर अवैध तरीके से अपना बिजली तार जोड़ा था. पटवन के बाद तार को बिना हटाये ही मेरे खेत में तार डालकर छोड़ दिया. इसी तार की चपेट में आने से मिथिलेश की जान चली गयी. बसंत ने दिये आवेदन में यह भी कहा कि राज कुमार से उनलोगों का पूर्व से विवाद चल रहा है और उनलोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद राजकुमार साह ने जल्दबाजी में अवैध तार हटाने की कोशिश भी की जिसका वीडियो फुटेज मौजूद है. उनके आवेदन पर पुलिस ने राजकुमार साह, उनके पुत्र दिनेश साह, शिवेंदु साह और अभिषेक कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. इधर, मिथिलेश की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम

किशोर मिथिलेश की मौत के बाद परिवार सदस्य व कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गये. अगले दिन शुक्रवार को परिवार सदस्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बटिया में एनएच-333 सोनो-चकाई मार्ग पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया. वे लोग दोषियों के विरुद्ध शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर उनपर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की वजह से उक्त एनएच पर यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को शांत करते हुए उन्हें समझाकर जाम हटवाया. लगभग एक घंटे जाम के बाद यातायात सुचारू हो गया.

कोट:

मृतक के पिता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

राजेश कुमार, एसडीपीओ,झाझाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है